- मुख्य पृष्ठ
- हमारे विवरण
- अनु एवं वि क्षेत्र
- अनु एवं वि प्रबंधन क्षेत्र
- अनु एवं वि सुविधाएं
- प्रकाशन
- एचआरडी
- घटनाएं
- समाचार
- राजभाषा
- निविदाएं
प्रो. सतीश चंद्र - निदेशक सीआरआरआई
केद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की वेबसाइट पर आपको आमंत्रित करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है । यह संस्थान, वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर) का एक घटक है जिसकी स्थापना 1952 में हुई थी । सीआरआरआई के वैज्ञानिक, समाज के लिए सामान्य रूप से प्रासंगिक शोध के अग्रणी क्षेत्रों तथा विशेष रूप से परिवहन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। संस्थान ने कुछ अत्यंत उन्नत उपकरण यथा त्वरित कु्ट्टिम परीक्षण सुविधा (एपीटीएफ), नेटवर्क सर्वेक्षण वाहन (एनएसवी), फालिंग वेट डिफ्लैक्टोमीटर (एफडब्लूडी), सार्वभौमिक परीक्षण यंत्र (यूटीएम), वृहद व्हील ट्रैकर एवं अन्य अनेक उपकरण प्राप्त किए हैं । संस्थान में यातायात अभियांत्रिकी एवं सुरक्षा, परिवहन योजना एवं पर्यावरण, सेतु एवं संरचनाएं, सुनम्य कुट्टिम, दृढ़ कुट्टिम, कुट्टिम मूल्यांकन तथा भूतकनीकी अभियांत्रिकी प्रभाग जैसे सात अनुसंधान व विकास प्रभाग हैं । संस्थान ने हाल के वर्षों में अनेक प्रौद्योगिकियों का विकास एवं अंतरण किया है । इनमें से प्रमुख हैं – चल सेतु निरीक्षण इकाई (एमबीआईयू), ड्राइवर डायग्नोस्टिक सिमुलेटर, शीत मिश्र प्रौद्योगिकी, मृदा कीलन तकनीक, शहरी सड़कों एवं चौराहों के लिए सफेद परत आदि । हमारे वैज्ञानिकों ने अभी हाल ही में चीन की सीमा के समीप सीमा सड़क संगठन द्वारा प्रायोजित सासोमा से सासेर ब्रांग्सा तक के लिए सड़क संरेखण संबंधित एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण परियोजना को पूरा किया है । हमने ‘इंडियन हाइवे कैपेसिटी मैनुअल’ का पहला अंक जारी किया है जिसका विमोचन माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन गडकरी के द्वारा 12 फरवरी 2018 को किया गया ।
हमने टीएनओ नीदरलैंड्स और टीयू डेल्फ के साथ मिलकर "मेगासिटी लॉजिस्टिक्स: मेट्रिक्स, टूल्स एंड मेजर्स फॉर सस्टेनेबिलिटी" पर विश्व बैंक द्वारा प्रायोजित एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना पूरी की है। यह संस्थान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई गई वित्तीय सहायता से राजमार्ग पुलों के लिए विस्तार जोड़ों के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय सुविधाएं बनाने पर काम कर रहा है। एक औद्योगिक भागीदार के साथ मिलकर हमारे वैज्ञानिक गड्ढे (पॉटहोल) की मरम्मत की मशीन के उन्नयन पर काम कर रहे हैं। वे किसानों के लिए आपूर्ति - श्रृंखला और माल परिवहन प्रबंधन के लिए एक मोबाइल एैप के विकास पर भी काम कर रहे हैं।
संस्थान भारत एवं विदेशों के अनेक उपभोक्ता संगठनों को तकनीकी एवं परामर्शी सेवाएं प्रदान करता है । देश में मानव संसाधन के क्षमता निर्माण के लिए महामार्ग तथा यातायात अभियांत्रिकी के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है ।