सड़क शोधपत्र संकलन

सीएसआईआर-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीआरआरआई) ने वर्ष 2023 से एक वार्षिक शोध पत्रिका के रुप में ‘सड़क शोधपत्र संकलन’ का प्रकाशन आरंभ किया है। संस्थान के इस हिंदी जर्नल के अंतर्गत राजमार्ग और सड़क परिवहन प्रौद्योगिकी तथा सेतु और संरचनाएं एवं यातायात और परिवहन योजना जैसे प्रमुख क्षेत्रों के साथ साथ सड़क निर्माण में अपशिष्ट सामग्री के प्रयोग तथा सड़क विकास योजना एवं प्रबंधन जैसे विविध विषयों में संपन्न होने वाले अनुसंधान और विकास कार्यों पर केंद्रित शोधपत्र सम्मिलित किए जाते हैं। संस्थान से "सड़क शोधपत्र संकलन" का प्रकाशन इसी लक्ष्य को दृष्टि में रखकर आरंभ किया गया है कि इसमें सम्मिलित शोधपत्र हमारे देश के हिंदी भाषी छात्रों एवं युवा शोधकर्ताओं के लिए उनके वैज्ञानिक चिन्तन, मनन तथा अनुसंधान कार्य में आधार सामग्री के रूप में उपयोगी बन सकेंगे। संस्थान का अभीष्ट है कि सड़क और सड़क परिवहन के सभी पहलुओं पर अनुसंधान और विकास तथा नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में युवा वैज्ञानिकों, अभियंताओं, छात्रों एवम प्रशिक्षुओं को प्रेरणा प्रदान करने में संस्थान का यह प्रकाशन प्रासंगिक भूमिका का निर्वाह कर सकेगा।