प्रलेखन एवं पुस्तकालय सेवाएँ
पुस्तकालय में 90,000 से अधिक पुस्तकों, पत्रिकाओं, सम्मेलन कार्यवाही, मानचित्रों, दृश्य / श्रव्य कैसटों, सीडीरॉम आधारित ऑंकड़ा आधार इत्यादि का संतुलित एवं अद्यतन संग्रह है जिसके अंतर्गत महामार्ग अभियांत्रिकी, यातायात एवं परिवहन अभियांत्रिकी, सेतु अभियांत्रिकी, भूतकनीकी अभियांत्रिकी एवं अन्य क्षेत्रों से संबंधित दुनिया भर की जानकारी सम्मिलित है ।
विविध प्रलेखन एवं पुस्तकालय सेवाओं के माध्यम से वैश्विक साहित्य तक पहुँचना संभव हुआ है। परिवहन तथा महामार्ग अभियांत्रिकी पर ग्रंथसूची विषयक आंतरिक ऑंकड़ा आधार का विकास किया जा रहा है। सीआरआरआइ पुस्तकालय के ऑंकड़ा आधार की जॉंच के लिए इंट्रानेट पर वेब ओपैक डाला गया है। ट्रांसपोर्ट सीडी तथा सिविल अभियांत्रिकी सहित ‘’बीआईएस’’ ऑंकड़ा आधार एवं सभी एएसटीएम मानक ऑंकड़ा आधार जैसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ऑंकड़ा आधार भी उपलब्ध है । सीएसआइआर र्इ-जनरल कॉनसोर्टियम के अंतर्गत विभिन्न प्रकाशकों के माध्यम से इंटरनेट पर र्इ-जनरल को पढ़ने के लिए इसे प्रत्यक्ष देखा जा सकता है।
प्रदत्त सेवा
- महामार्ग का प्रलेखीकरण
- संदर्भ एवं तत्संबंधी सेवा
- साहित्य खोज एवं ग्रंथसूची सेवा
- संसूचना सेवा का चयनित प्रसरण
- उपभोक्ता शिक्षा एवं प्रशिक्षण
- र्इ-जनरल कॉनसोर्टियम
- रिप्रोग्राफिक सेवाएं
- परिचालन एवं अंत: पुस्तकालय उधार
अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं
- 90,000 पुस्तकें, पत्रिकाएं, तकनीकी रिपोर्ट, मानक एवं विनिर्देश
- सम्मेलन कार्यवाही, मानचित्र, दृश्य / श्रव्य कैसट
- सीडीरॉम आधारित ऑंकड़ा आधार
- ट्रांसपोर्ट सीडी, ‘’बीआईएस’’ मानक एवं एएसटीएम अंकीय पुस्तकालय जैसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ऑंकड़ा आधार
- र्इ-जनरल तक पहुंच
विशेषज्ञता
- ग्रंथसूची सेवाएं
- साहित्य खोज
- महामार्ग तथा परिवहन अनुसंधान के क्षेत्र में ऑंकड़ा आधार (डाटाबेस) का विकास
- पुस्तकालय सेवाओं का कंप्यूटरीकरण