प्रबंधन परिषद

 

 

सी.एस.आई.आर. – केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान
नई दिल्ली, मथुरा रोड – 110025

 

दिनांक: 22.12.2025

संख्या: CRRI/COA/MC/1.37

कार्यालय ज्ञापन 

विषय: सीएसआईआर-सीआरआरआई की प्रबंधन परिषद का दो वर्षों की अवधि के लिए पुनर्गठन, अर्थात् 01.01.2026 से 31.12.2027 तक – संबंध में।

सीएसआईआर के पत्र संख्या 8(13)/2025-PD दिनांक 15.12.2025 (प्रति संलग्न) के अनुसरण में, महानिदेशक, सीएसआईआर द्वारा सीएसआईआर-सीआरआरआई, नई दिल्ली की प्रबंधन परिषद का पुनर्गठन 01.01.2026 से 31.12.2027 की अवधि के लिए निम्नानुसार किया गया है:

क्रम सं. नामांकित सदस्य का नाम वैकल्पिक नामांकित सदस्य पद
1. निदेशक, सीएसआईआर-सीआरआरआई ——— अध्यक्ष
2. डॉ. सौविक मैती, निदेशक, सीएसआईआर-आईजीआईबी, नई दिल्ली प्रो. आर. प्रदीप कुमार, निदेशक, सीएसआईआर-सीबीआरआई, रुड़की सदस्य
3. श्री मनोज कुमार शुक्ला, मुख्य वैज्ञानिक डॉ. नीलम जे. गुप्ता, मुख्य वैज्ञानिक सदस्य
4. डॉ. मुक्ति आडवाणी, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रीना सिंह, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक सदस्य
5. डॉ. पार्वती जी.एस., प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जी. भरत, प्रधान वैज्ञानिक सदस्य
6. डॉ. विधि व्यास, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सरफराज अहमद, वरिष्ठ वैज्ञानिक सदस्य
7. श्री मुकेश कुमार, प्रधान तकनीकी अधिकारी श्रीमती कमला मसीह, प्रधान तकनीकी अधिकारी सदस्य
8. डॉ. विनोद करार, मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रमुख (PME) डॉ. के. रविंदर, मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रमुख ILT सदस्य
9. CoFA / F&AO ——— सदस्य
10. CoA / AO ——— सदस्य-सचिव

 


 

 

सीएसआईआर-सीआरआरआई प्रबंधन परिषद की 57वीं बैठक का कार्यवृत्त (754.53 KB)
सीएसआईआर-सीआरआरआई प्रबंधन परिषद की 56वीं बैठक का कार्यवृत्त (177.37 KB)
सीएसआईआर-सीआरआरआई प्रबंधन परिषद की 55वीं बैठक का कार्यवृत्त (351.5 KB)
सीएसआईआर-सीआरआरआई प्रबंधन परिषद की 54वीं बैठक का कार्यवृत्त (3.04 MB)
सीएसआईआर-सीआरआरआई प्रबंधन परिषद की 53वीं बैठक का कार्यवृत्त (10.68 MB)