Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

सड़क दर्पण

‘सड़क दर्पण’ सीएसआईआर-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीआरआरआई) की छमाही हिंदी पत्रिका है। इस पत्रिका को वर्ष 2017 से छमाही राजभाषा पत्रिका के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है। वर्ष 2017 से पूर्व तक पिछले इक्कीस वर्षों से पत्रिका का प्रकाशन वार्षिक आधार पर किया जा रहा था। ‘सड़क दर्पण’ राजभाषा हिंदी का प्रचार एवं जन-मानस में वैज्ञानि‍क चेतना का प्रसार करने के लिए समर्पित छमाही पत्रिका है। संस्‍थान की विभिन्‍न गतिविधियों के साथ साथ संस्‍थान के अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) कार्यों से संबंधित जानकारी का संप्रेषण करना पत्रिका के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए पत्रिका में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विविध पहलुओं तथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी लेखों को नियमित रुप से सम्मिलित किया जाता है। जनमानस के लिए लोक रूचि के विषयों एवं समसामयिक विषयों को केंद्रबिंदु में रखते हुए हिंदी में साहित्यिक रचनाओं का भी समावेश रहता है। राजभाषा हिन्दी के माध्यम से मौलिक अभिव्यक्ति के प्रस्तुतिकरण के लिए संस्थान के वैज्ञानिकों, तकनीकविदों एवं अन्य कार्मिकों को ‘सड़क दर्पण’ हिंदी पत्रिका एक मंच प्रदान करती है। पत्रिका का वितरण सीएसआईआर के सभी संस्थानों; नराकास, दक्षिण दिल्ली-1 के सभी कार्यालयों; वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिक विभागों; शैक्षिक संस्थानों एवं मंत्रालयों के बीच किया जाता है तथा पत्रिका की सॉफ्टकॉपी संस्थान की वेबसाइट- https://crridom.gov.in/ पर आम जनता के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है।

संपादक मंडल –

संरक्षक : प्रो. मनोरंजन परिड़ा, निदेशक

संपादक : श्री संजय चौधरी, हिंदी अधिकारी

तकनीकी सलाहकार समिति :
श्री सुनील जैन, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक
डा.रवींद्र कुमार, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक
श्री मनोज कुमार शुक्ला, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक

Subscribe to Magazine